शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी आए दिन खुद को कंट्रोवर्सी के दलदल में फंसा पाते हैं। शो के कई कलाकारों ने असित पर बड़े इल्जाम लगाए। इसी के साथ आपको जेनिफर मिस्त्री तो याद होंगी जिन्होंने शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाया था। कुछ साल पहले जेनिफर ने असित पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर ने असित के खिलाफ केस भी जीता था। अब हाल ही में जेनिफर ने असित मोदी को लेकर और नए खुलासे किए जिसे सुन सभी सन्न रह गए।
पिंकविला संग एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हिस्सा रह चुकीं जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने बताया कि कैसे असित मोदी (Asit Modi) उन्हे किस करना चाहते थे। जेनिफर कहती हैं ‘स्विट्जरलैंड वीजा से जुड़ी बात को लेकर मैं रोने लगी फोन पर असित मोदी ने मुझ से कहा कि तुम रो क्यूँ रही हो। अगर तुम यहाँ होती तो मैं तुम्हें लगे लगा लेता।’ साल 2019 में भी सिंगपोर शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर ने जेनिफर को रूम में आकार उनके साथ व्हिस्की पीने का ऑफर दिया था ताकि एक्ट्रेस बोर ना हो।
सिर्फ यही नहीं जेनिफर ने सबसे बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इसी ट्रिप के दौरान असित मोदी ने एक्ट्रेस के पास आकार कहा कि तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं। मन कर रहा है कि तुम्हें पकड़कर किस कर लूँ।’ ये सुन सभी हैरान है। जेनिफर ने इस बारें में भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर को बताई थी लेकिन उन्होंने साथ नहीं दिया।