लेखराज कौशल
हापुड़/पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर पर खराब खड़े ट्रक में एक तेज रफ़्तार ऑटो के घुसने पर हुए सड़क हादसे में दो यात्रियों की मौके पर हुई मौत तीन गंभीर रूप से हुए घायल। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती।
आपको बता दें कि जनपद में तेज रफ्तार कहर हमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते सड़क हादसों में प्रत्येक मा दर्जनों की संख्या में लोग मौत के आगोश में समा जाते हैं। ऐसा ही एक मामला पिलखवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर पर खराब खड़े ट्रक में हापुड़ से सवारियां लेकर पिलखुवा जा रहा एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसा जिसमें हापुड़ निवासी 62 वर्षीय कुसुम, मेरठ निवासी 21 वर्षीय फैसल की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।वहीं सागर, आस्था, और उनका बेटा दक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू करते हुए घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
मासूमों को घर छोड़ युवक के साथ हुई रवाना, बेटी ने पुलिस से लगाई गुहार
लेखराज कौशल
हापुड़ – शहर कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को चौंका दिया। एक महिला अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर पर छोड़कर एक युवक के साथ चली गई। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब महिला की बड़ी बेटी ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और बताया कि एक युवक उसकी मां को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गया है।
बेटी ने बताया कि यह घटना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला की है। आरोपी युवक की पहचान मीनू के रूप में हुई है, जो पहले भी महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा चुका है और करीब चार वर्ष तक अपने पास रखे रहा था।
बेटी का कहना है कि इस दौरान पूरे परिवार ने सामाजिक अपमान और मानसिक तनाव झेला, और अब जब मां दोबारा उसी युवक के साथ चली गई है, तो घर में मौजूद छोटे भाई-बहन बेसहारा रह गए हैं।
डायल 112 पर दी गई सूचना, पुलिस ने तत्काल दर्ज किया मुकदमा।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर कॉल किया। शहर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक मीनू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही, परिजनों से भी पूछताछ कर पूरी स्थिति की जांच की जा रही है।
घटना ने खड़े किए कई सवाल
यह मामला केवल एक महिला की निजी ज़िंदगी का नहीं, बल्कि घरेलू ताने-बाने, बच्चों की सुरक्षा, और महिलाओं की सामाजिक चेतना से जुड़े कई गंभीर प्रश्न खड़े करता है। एक बार पहले भी जिस व्यक्ति के साथ महिला रह चुकी थी, उसका पुनः आकर उसे साथ ले जाना, परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
पुलिस ने आश्वस्त किया है कि महिला और युवक को शीघ्र ही बरामद कर विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल, पुलिस की प्राथमिकता दोनों की तलाश और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
सड़क हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया जाम, थाने पर हंगामा।
लेखराज कौशल
हापुड़ /हापुड़, थाना क्षेत्र के लिसड़ी गांव के रहने वाले एक युवक की सिंभावली में नहर पुल के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था और रोजाना कोचिंग के लिए आता था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा कर दिया और पुराना नेशनल हाईवे पर जाम भी लगा दिया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए शव परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी है।
नल से पानी पीने जा रहा था छात्र, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
गांव लिसड़ी निवासी अमरपाल का 21 वर्षीय बेटा आकाश पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटा था। रविवार को वह रोज की तरह सिंभावली क्षेत्र स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के लिए गया था। दोपहर को लंच ब्रेक के दौरान वह सड़क पार कर नहर किनारे लगे सरकारी नल से पानी पीने जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
शव ले गए बिना पोस्टमार्टम, परिजनों का थाने पर प्रदर्शन
घटना की सूचना मिलते ही आकाश के परिजन मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा किया और आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे पर जाम भी लगा दिया। इस दौरान गम और गुस्से में डूबे परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने शव को मोर्चरी से वापस बुलाकर परिजनों को सौंप दिया।
जाम के दौरान ग्रामीण की बाइक चोरी
हंगामे और भीड़भाड़ के बीच गांव लिसड़ी निवासी सुहैल की बाइक भी चोरी हो गई। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है और तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।
गांव में पसरा मातम
घटना के बाद लिसड़ी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। आकाश की असामयिक मृत्यु से ग्रामीणों और साथियों में भी गहरी पीड़ा है। वहीं परिजन अभी भी सदमे में हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पिकअप की टक्कर से युवक की मौके पर मौत।
लेखराज कौशल
हापुड़/सिंभावलीके सिंभावली क्षेत्र में रविवार की सुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घायल को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक कोई मदद पहुंचती, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाते ही सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मगर मृतक की मौके पर पहचान नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान कर उसे गिरफ़्तार किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई मृतक युवक को पहचानता हो, तो सिंभावली थाना पुलिस से संपर्क करे, ताकि शव का अंतिम संस्कार उसके परिजनों की मौजूदगी में कराया जा सके।