जम्मू के रियासी में तबाही बनकर टूटा पहाड़, शिव गुफा के पास लैंडस्लाइट; 2 लोगों की मौत


Loading

जम्मू-कश्मीर में मानसूनी बारिश आफत बनकर टूट रही है। अत्यधिक वर्षा के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है। मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि लगभग 02 बजे चस्साना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बदोरा में बदोरा शिव गुफा के पास लैंडस्लाइड होने दो लोगों की जान चली गई। रेस्क्यू कर दोनों शवों को निकाला गया है।

इनकी हुई मौत

मृतकों की पहचान रवि कुमार (23 वर्ष) पुत्र पुरुषोत्तम कुमार, निवासी तहसील चन्नी, जिला उधमपुर और रशपाल सिंह (26) वर्ष पुत्र सोबा राम निवासी तुली कलाबन, तहसील चस्साना, जिला रियासी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान दोनों व्यक्ति अपने तंबू में सो रहे थे। तभी अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा उनके तंबू पर आ गिरा, जिसके नीचे वे दब गए और उनकी मौत हो गई।

मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट घोषित किया है, जिस कारण प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। खासकर,रियासी में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर