जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आठवें दिन भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि चार जवान भी घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने 8वें दिन भी कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।
आतंक विरोधी अभियान जारी
आतंकवाद के खिलाफ अभियान आठवें दिन भी जारी है, जो इस वर्ष का अब तक का सबसे लंबा अभियान है। सुरक्षाबल दुर्गम जंगली इलाके में आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर समेत सभी जरूरी साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद-रोधी तंत्र की समीक्षा की और साथ ही उन्हें जारी अभियान की जानकारी दी गई।
सनद रहे कि दक्षिण कश्मीर जिले के अखल में वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। अधिकारियों ने बताया था कि पिछले शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच शुरुआती गोलीबारी के बाद रात में अभियान रोक दिया गया था, लेकिन घेराबंदी को मजबूत किया गया तथा क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया।