बिहार: गोपाल खेमका की हत्या का CCTV सामने आया, घटना की जांच के लिए SIT गठित, तेजस्वी बोले- जंगलराज नहीं कह सकते?


Loading

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का सीसीटीवी सामने आया है। घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इस मामले में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

Gopal Khemka

 बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात राज्य के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है।’

डीजीपी विनय कुमार ने बताया, ‘बिहार पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर एसआईटी का गठन किया है, एसपी सिटी सेंट्रल इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगे।

बिहार: गोपाल खेमका की हत्या का CCTV सामने आया, घटना की जांच के लिए SIT गठित, तेजस्वी बोले- जंगलराज नहीं कह सकते?

Gopal Khemka
Image Source : INDIA TVकारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का सीसीटीवी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात राज्य के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

घटना देर रात पटना के गांधी मैदान थाना इलाके की है। बता दें कि 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्र्रियल एरिया में गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

 

तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है।’

घटना की जांच के लिए SIT का गठन

डीजीपी विनय कुमार ने बताया, ‘बिहार पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर एसआईटी का गठन किया है, एसपी सिटी सेंट्रल इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगे।’

पटना में मचा हड़कंप, जानें कौन थे गोपाल खेमका?

पटना में बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। गोपाल की बांकीपुर क्लब से लौटने के दौरान घर के बाहर गाड़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह पटना के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे और रोटरी के वरिष्ठ सदस्य थे।

गोपाल खेमका पटना के जाने-माने उद्योगपति थे, जिनका स्वास्थ्य, पेट्रोल पंप, और हाजीपुर में कॉटन फैक्ट्री सहित कई व्यवसायों में योगदान था। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव थे। वह मगध अस्पताल के मालिक भी थे। उन पर बीती रात करीब 11:30 बजे हमला हुआ। उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर