30 जून और 1 जुलाई को उत्तराखंड में रेड अलर्ट, दिल्ली-यूपी सहित इन जगहों पर 7 दिनों तक भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अगले सात दिन के लिए दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर के इलाकों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देश के अधिकतर इलाकों में मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन राजस्थान के उत्तर पश्चिमी इलाके में मानसून का पहुंचना बाकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में मानसून देश के बचे हुए हिस्से को कवर कर लेगा। देश के कई राज्यों में पहले से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। हिमाचल में मानसून की शुरुआत से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 38 सड़कें भी बंद हैं।
