मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा- इसके लिए कार्य योजना बनाकर 24 जून से 9 जुलाई तक प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत जरूरतमंद लोगों को महत्वपूर्ण विभागों की योजनाओं एवं आवश्यक कार्यों के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
भजनलाल शर्मा ने कहा- पखवाड़े में राजस्व मामलों के तहत लंबित पत्थरगढ़ी, सीमा ज्ञान, नामांत्रण के मामलों का निस्तारण समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। वहीं, ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में बीपीएल परिवारों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। साथ ही पंचायती राज विभाग की ओर से स्वामित्व पट्टों का वितरण एवं वर्षा जल संरक्षण हेतु जल ग्रहण संरचनाओं की मरम्मत संबंधी कार्य करवाए जाएंगे।
लंबित जल कनेक्शन जारी किए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा- इस पखवाड़े के दौरान ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के झूलते तार एवं विद्युत पोल की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। पीएचईडी की ओर से आमजन को लंबित जल कनेक्शन जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप, मिनी एवं फव्वारा इत्यादि की स्वीकृति जारी की जाएंगी। इसके साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण भी किया जाएगा। वन विभाग इस पखवाड़े के तहत नर्सरियों से पौधा वितरण एवं हरियालो राजस्थान के तहत पौधा रोपण का कार्य करेगा।
शिक्षा विभाग की ओर से स्कूटी वितरण किया जाएगा
शर्मा ने कहा- खाद्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों का निस्तारण, नवीन पात्र परिवारों व सदस्यों की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी संबंधी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा- पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में प्रवेशोत्सव, विद्यालयों का क्रमोन्यन सहित अन्य शिक्षण आवश्यकताओं की पूर्ति संबंधी कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्कूटी वितरण किया जाएगा। साथ ही, अन्य विभागों की ओर से योजनाओं एवं महत्वपूर्ण कार्यों से जरूरतमंद को लाभान्वित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े के तहत प्रत्येक तहसील में प्रतिदिन 2 से 3 शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर समाप्ति के पश्चात प्रतिदिन सभी विभागों की ओर से जिला कलक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को प्रगति से अवगत करवाया जाएगा।