लेखराज कौशल
हापुड़/जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर (सपा)के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रपति एवं सुविख्यात दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी की जयंती उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गईं!
जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी का जनम 5 सितंबर 1888 को त्रुटुन्नी तमिलनाडु नामक स्थान पर ब्राह्मण परिवार में हुआ था ! इन्होंने मद्रास कॉलेज से मास्टर ऑफ आर्ट्स की उच्च शिक्षा ग्रहण की ! वर्ष 1952-1962 तक भारत के उपराष्ट्रपति पद को सुशोभित किया तथा वर्ष 1962-1967 तक दूसरे राष्ट्रपति पद पर रहकर देश का प्रतिनिधित्व किया ! भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् , महान दार्शनिक,ओर राजनीतिक विचारक की ख्याति प्राप्त की तथा साहित्य के क्षेत्र में कुछ रचनाएं लिखते हुए शिक्षक का सम्मान करने का काम किया इसलिए इनका जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ! इनकी जीवनी से हमे शिक्षक का सम्मान करने एवं अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलती है ।
शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानाचार्य राजेश यादव जी , प्रधानाचार्य महेश चंद शर्मा , प्रवक्ता मुश्ताक अली, श्रीमति बबीता तोमर, एवं श्रीमती नीलम सिसोदिया जी को सम्मानित किया गया!
इस अवसर पर तेजपाल प्रमुख, आदेश गोस्वामी, अख्तर मलिक, अय्यूब सिद्दीकी, लवी तोमर , महेंद्र सिंह तोमर,सुल्तान खान,,चौधरी हम्माद मतीन, रेशमा यादव, यशी यादव , रेशमा अंसारी, प्रीति रानी, पुरुषोत्तम वर्मा एड. आदि मौजूद रहे ।