आनंदा के साथ प्रसिद्ध शेफ कुणाल कपूर बने ब्रांड एंबेसडर।


Loading

 

 फ्रोज़न (रेडी-टू-ईट उत्पादों) को देंगे नया स्वाद

लेखराज कौशल

हापुड़/भारत की अग्रणी डेयरी और खाद्य कंपनी आनंदा ने आज घोषणा की कि मशहूर शेफ और कुकिंग आइकॉन कुणाल कपूर को अपने फ्रोज़न (रेडी-टू-ईट उत्पादों) के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। यह साझेदारी उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय स्वादों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय व्यंजनों की पहचान दिलाने का एक अहम कदम है। इस सहयोग के तहत, शेफ कुणाल कपूर विशेष रूप से आनंदा फ्रोज़न (रेडी-टू-ईट उत्पादों) के लिए नई-नई रेसिपीज़ तैयार करेंगे, जिन्हें न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में निर्यात किया जाएगा। इन रेसिपीज़ के माध्यम से उपभोक्ताओं को भारतीय व्यंजनों का प्रामाणिक स्वाद और घर जैसा अनुभव मिलेगा।

आनंदा ने हमेशा से शुद्धता और गुणवत्ता को अपना मूल मंत्र माना है और इस साझेदारी के साथ कंपनी का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को सुविधाजनक और पौष्टिक विकल्प देना है, साथ ही भारतीय स्वादों को वैश्विक स्तर पर और अधिक लोकप्रिय बनाना है।

 

आनंदा के चेयरमैन डॉ. राधेश्याम दीक्षित ने इस अवसर पर कहा।

हमें प्रसन्नता है कि शेफ कुणाल कपूर जैसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय नाम हमारे साथ जुड़े हैं। उनके अनुभव और पाक कला के प्रति समर्पण से हमारे फ्रोज़न (रेडी-टू-ईट उत्पादों) को एक नई पहचान मिलेगी। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी न केवल उपभोक्ताओं को नया अनुभव देगी बल्कि भारतीय स्वादों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और भी सशक्त बनाएगी।

शेफ कुणाल कपूर ने अपनी ओर से कहा।

आनंदा के साथ जुड़कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। आनंदा की शुद्धता और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है। मैं उत्साहित हूँ कि अपने अनुभव और रेसिपीज़ के माध्यम से मैं उपभोक्ताओं तक प्रामाणिक और स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन पहुँचाऊँगा, जो विश्वभर में पसंद किए जाएँगे।

आनंदा और शेफ कुणाल कपूर की यह साझेदारी भारतीय डेयरी और फूड इंडस्ट्री में एक नया अध्याय लिखेगी, जहाँ परंपरा और आधुनिकता का मेल उपभोक्ताओं के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर