वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला थाना प्रभारी शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों पर चिल्ला रही हैं। वहीं, दूसरे पुलिसकर्मी उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुद कानून की रखवाली करने वाले वर्दीधारी ही कानून को ताक पर रखते नजर आए। बुलंदशहर में महिला थाना प्रभारी के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि महिला थाना प्रभारी जब सादी वर्दी में अपने थाने जा रही थीं, उसी दौरान वर्दी में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।


