सवाई माधोपुर में ढील बांध पर स्टंट कर रहा था युवक…तभी बिगड़ गया बैलेंस, फिर जो हुआ उसका वीडियो हुआ वायरल


Loading

सवाई माधोपुर में ढील बांध पर स्टंट करते समय एक युवक पानी में बह गया.

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक युवक बांध चादर पर स्टंट करने के दौरान तेज बहाव में बह गया. ये घटना चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र स्थित ढील बांध की बताई जा रही है. इस हादसे में बहे युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.  घटना के दौरान किसी ने युवक की वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

तेज बहाव के कारण बिगड़ा बैलेंस

आसपास मौजूद लोगों के अनुसार युवक नशे की हालत में था और ढील बांध की चादर (पानी के ओवरफ्लो वाला हिस्सा) पर खड़े होकर खतरनाक करतब दिखा रहा था. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की. लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं सुनी. वो अपनी ही धुन में बांध को पार करने की कोशिश करने लगा. इसी बेच अचानक तेज बहाव से उसका बैलेंस बिगड़ गया और पानी में गिरकर बह गया

SDRF की टीम तलाश में जुटी

इस दिल दहला देने वाले दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए. उन्होंने तुरंत पुलिस तथा प्रशासन को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई. घटना के बाद पुलिस ने SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है. ये टीमें अब युवक की तलाश में सवाई माधोपुर से ढील बांध पहुंचकर तलाशी अभियान चला रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर