लेखराज कौशल
हापुड़ में एक स्कोर्पियो कार चालक द्वारा स्टंटबाजी और रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में कार चालक चलती कार का स्टीयरिंग छोड़कर बोनट पर चढ़कर स्टंटबाजी कर रहा था। हापुड़ पुलिस ने इस वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने उक्त कार का कुल 28,500 रुपये का चालान किया है। यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से की गई है।
हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि विरुद्ध हो। पुलिस का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित रखना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। इसलिए, लोगों से अनुरोध है कि वे कानून का पालन करें और ऐसे कृत्यों से बचें जो दूसरों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
हापुड़ पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाएगी। इसलिए, लोगों को चाहिए कि वे कानून का पालन करें और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं।
छब्बीस लाख की धोखाधडी का आरोप।
लेखराज कौशल
हापुड़/पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला आया है। जिसमें स्थानीय व्यापारी आशीष जैन ने दिल्ली के एक व्यापारी पर आरोप लगाया कि व्यापारी ने तकरीबन छब्बीस लाख की धोखाधड़ी की है और जब हमने उससे इस बारे में बात की तो उसने हमें जान से मारने की धमकी दी।
आशीष जैन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए निष्पक्ष जांच शुरू करने गुहार लगाई।
इस घटना से पूरे व्यापारी वर्ग में तहलका मचा हुआ है।
आखिर क्या है मामला।
आशीष जैन लक्की मेटल इंडस्ट्रीज फेज 2 G 332 एम जी रोड मसूरी गाजियाबाद के संचालक हैं।
उनका व्यापार बैटरी स्क्रैप पिघलाकर लीड तैयार करने से संबंधित है 21 मई को दिल्ली के व्यापारी प्रवीण गुप्ता जो विवग्योर मेट लाईज कंपनी साहिबाबाद में स्थित है।
उक्त फार्म स्वामी को ई वे बिल के जरिए 26.16.851 रुपए का लीड समान भेजा था।
पहले तो आंशिक रूप से कुछ भुगतान किया मगर फिर सारा पैसा रोक लिया हमने फोन किया तो फोन उठाना बंद कर दिया।
किसी तरह से बात हो सकी तो प्रवीण ने गली गलौज करते हुए कहा कि अगर तूने दुबारा फोन किया या पैसे मांगे तो तेरे लिए अच्छा नहीं होगा।
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सभी बिंदुओं को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।