लेखराज कौशल
हापुड़/पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों ने स्थल पर एकत्र होकर फूल माला डालकर उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को याद किया।
जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 18वर्ष की उम्र में मताधिकार व पंचवर्षीय योजनाओं को लागू किया।
अभिषेक गोयल ने कहा कि राजीव गांधी को राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी वो तो पायलट थे 1980 में संजय गांधी की अचानक हुई मौत और माता इंदिरा गांधी का सहयोग करने के लिए 1981 में राजनीति में आए।
कार्यक्रम में मौजूद सभी कांग्रेसियों ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
आधुनिक भारत के निर्माता और युवाओ को वोट का अधिकार दिलाने वाले भारत के महान सपुत्र श्री स्गo राजीव गाँधी जी की जयंती के उपलक्ष्य मे कांग्रेस मुख्य कार्यालय पिलखुवा के नगर अध्यक्ष रजनीश त्यागी के अध्यक्षता मे आयोजित की गयी जन्मदिवस बनाने का कार्यकर्म उनके चित्र के आगे मदन सिंह चौहान द्वारा दीप प्रजलित कर समारोह का आरंभ हुआ उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने चित्र पर पुष्प अर्पित किये और अपने अपने विचार रखे l निम्लिखित उपिस्तिथ कांग्रेसजन बालकिशन शर्मा पूर्व पीo सी सी, मदन सिंह चौहान, चौo मुरसलीन जिला उपाध्यक्ष, सत्येंद्र,संजीव शर्मा गुड्डू पूर्व सभासद, सुधीर शर्मा, विनोद शर्मा, एड फुरकान, ओमकार त्यागी, एड नरेश कर्दम जिला महासचिव,मौ° परवेज़ जिला सचिव, नफीस जिला सचिव,मुकेश शर्मा, इजहारहक, आमिर मलिक, आदेश शर्मा, शहवेज, आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे l