रफ्तार का कहर! दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नीचे गिर आग का गोला बना ट्रक


Loading

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम के सोहना के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे आ गिरा, जिसके बाद ट्रक आग का गोला बन गया। देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर राख हो गया।

गुरुग्राम : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की दोपहर गुरुग्राम के सोहना स्थित धुनेला गांव के पास एक ओवर स्पीड ट्रक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि ट्रक से धमाके की आवाजें आ रही थीं। देखते जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए गुरुग्राम रेफर कर दिया गया है, जबकि कंडक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में कॉस्मेटिक का सामान भरा हुआ था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी नुकसान हुआ है। बहरहाल, इसका स्पष्ट आंकलन नहीं हो सका है।

हादसे की सूचना पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम मौके पर पहुंची। और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चालक और कंडक्टर दोने रिश्तेदार हैं। दोनों मुंबई से कंटेनर लेकर दिल्ली की ओर आ रहे थे। रास्ते में चालक को झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी।

सामने आए वीडियो में ट्रक जलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। लपटों के बीच धमाके की आवाज आ रही थी, जिससे एक्सप्रेसवे के नीचे से गुजर रहे वाहनों की गति धीमी हो गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। हालांकि, राहगीरों ने फायर विभाग की टीम को सूचित कर दिया है। घटना के दौरान लोग दूर से वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर