लेखराज कौशल
हापुड़। हापुड़ शहर में माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के दिशा निर्देश अनुसार जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से शहर में मशाल जुलूस का आयोजन निकाला गया, जिसमें जिला वह शहर कांग्रेस कमेटी के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लेकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया।
जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर लोकतंत्र का गला घोट रही है और जनता के अधिकार का हनन हो रहा है इसी वोट की चोरी को सामने लाने के लिए हमारे कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता जननायक श्री राहुल गांधी द्वारा देश में वोटर लिस्ट और सविंधान के साथ हो रही छेड़छाड़ के खिलाफ देशभर में मशाल जुलूस निकाल रहे है।
इसी उपलक्ष्य में आज जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सयुंक्त रूप से मसाल जुलूस की शुरुआत अतरपुरा चौराहा स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा से शुरू होकर पक्का बाग होते हुए चंडी मंदिर के रास्ते गोल मार्केट के पास शहीद स्तंभ पर आकर संपन्न की गई।