बिहार में चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। आरजेडी एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने लालू यादव की तुलना भगवान शिव से कर डाली। इसके बाद गुस्साई बीजेपी ने एक्शन की मांग की है। पढ़ें सौरव कुमार की रिपोर्ट..
बिहार में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है और इसके साथ ही नेताओं के बयान भी सुर्खियां बटोरने लगे हैं। ताजा मामला राष्ट्रीय जनता दल RJD की विधान परिषद सदस्य (MLC) उर्मिला ठाकुर का है, जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तुलना सीधे भगवान शिव से कर दी।
क्या कहा उर्मिला ठाकुर ने?
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उर्मिला ठाकुर ने कहा “एक भगवान शिव थे और दूसरा कलयुग में जिंदा भगवान लालू प्रसाद हैं।” इतना ही नहीं, उन्होंने लालू प्रसाद की तुलना भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और भीष्म पितामह से भी कर डाली। उन्होंने कहा कि जैसे राम, कृष्ण और भीष्म पितामह का कोई स्थान नहीं ले सकता, वैसे ही लालू प्रसाद का भी कोई स्थान नहीं ले सकता।”


