राजस्थान में 7 दिन पहले पहुंचा मानसून:पहले दिन ही आधा से ज्यादा प्रदेश कवर, औसत से ज्यादा बारिश का अनुमान


Loading

आज राजस्थान में मानसून की एंट्री हो गई है। तय समय से करीब एक हफ्ते पहले पहुंचे मानसून की एंट्री प्रदेश के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्से से हुई है। पहले दिन ही मानसून ने प्रदेश के आधे से अधिक हिस्से को कवर कर लिया है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पहले दिन उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़, झालावाड़, बारां, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा में मानसून की बारिश हो रही है।

जून में अब तक 34.6 मिमी. बारिश

मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मानसून इस बार 7 दिन पहले आया है। सामान्यत: एंट्री 25 जून के आसपास होती है। राजस्थान में 1 से 17 जून तक 34.6MM औसत बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 63 फीसदी ज्यादा है। राज्य में अगले 5-7 दिन उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

 

2024 में पिछले 10 साल में सर्वाधिक बारिश

राजस्थान में जून से 30 सितंबर तक (मानसून सीजन) में औसतन 435MM बरसात पूरे सीजन में होती है। पिछले 10 साल की रिपोर्ट देखें तो साल 2018 में ही ऐसा सीजन रहा जब मानसून में बारिश औसत से कम हुई हो। आखिरी साल 2024 में मानसून सीजन में जबरदस्त बारिश हुई थी, उस समय पूरे प्रदेश में औसत से 56 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। इस बार भी मौसम विभाग ने राजस्थान में औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर