टीवी दुनिया में अगले महीने यानी अगस्त में एक नया शो लॉन्च होने वाला है जिसका इंतजार जनता काफी समय से कर रही है। कलर्स टीवी पर शो ‘पति पत्नी और पंगा’ दस्तक देगा जिसमें छोटे परदे की कुछ फेमस जोड़ियाँ नजर आएंगी। इस शो में इन कपल्स का अल्टीमेट रियलिटी चेक होगा साथ ही कम्पेटिबिलिटी भी देखी जाएगी। ऐसे में मेकर्स ने जनता की उत्साहित को देखते हुए शो का प्रोमो शेयर कर डाला जिसमें प्रीमियर एपिसोड झलक दिखाई गई। पहले ही दिन जोड़ियों ने एक दूजे के कई रायज खोले जिसे सुन सभी की हंसी छूट गई।
शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के प्रोमो कि शुरुआत होस्ट मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे से होगी जो जनता को जोड़ियों से मिलवाएंगे। तभी सुदेश के साथ उनकी पत्नी न देख फहाद अहमद पूछते हैं कि बिल्लो जी कहाँ है? अगर दूसरी लाने का ऑप्शन था तो हमें क्यूँ नहीं बताया ये सुन उनकी पत्नी स्वरा गुस्सा हो जाती हैं। इसी के साथ देबीना बनर्जी खुलासा करती हैं कि गुरमीत रोज सोते हुए बारिश की आवाज लगाता है खुद तो सो जाता है लेकिन रात भर मुझे सपने आते हैं कि मैं गीली हूँ। रुबिना भी कहती हैं कि सबसे गंदा रोमांस इंजीनियर करते हैं।
क्या आप भी चाहती है संजीवनी से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ाना और एक अच्छी आय प्राप्त करना
प्रोमो में माफी मस्ती करते हुए जोड़ियों को देखा गया। आखरी में हिना खान बताती हैं कि पति रॉकी जायसवाल कितना गंदा डकारता है। तभी हिना को रोस्ट करते हुए रॉकी कहते हैं लोगों को पार्वती मिलती है मुझे पादवती मिली। ये सुन सभी की हंसी छूट जाती है। बता दें शो 2 अगस्त को रात 9:30 बजे टेलिकास्ट होगा। जनता शो का मजा हर वीकेंड ले पाएगी।