बयाना में आयुर्वेद विभाग ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जनजागरूकता रैली निकाली। आयुर्वेद विभाग के नोडल प्रभारी डॉ. नरेश तंवर के नेतृत्व में यह रैली उप जिला अस्पताल परिसर से मुख्य बाजार तक निकाली गई। प्रतिभागियों ने योग से संबंधित तख्तियां लेकर नारे लगाए। रैली में योग प्रशिक्षक जतिन छाबड़ा, नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यप्रकाश छाबड़ी, भूपेंद्र चौधरी, कप्तान गुर्जर, सतेंद्र दीक्षित और कैलाश सहित कई लोग शामिल हुए।
डॉ. नरेश तंवर ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की धरोहर है। यह पूरे विश्व को स्वास्थ्य और संतुलन की ओर ले जाती है। उन्होंने युवाओं से योग को दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील की। योग प्रशिक्षक जतिन छाबड़ा ने योग के वैज्ञानिक पहलू को समझाया। उन्होंने दैनिक जीवन में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। सभी प्रतिभागियों ने नियमित योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार की बात कही। रैली के माध्यम से योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।