लेखराज कौशल
सपा जिला कार्यालय बुलंदशहर रोड हापुड पर जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर की अध्यक्षता में वीरांगना फूलन देवी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया!
जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि फूलन देवी का जन्म मल्लाह परिवार में हुआ था उनके मानसिक सामाजिक शारीरिक शोषण एवं उत्पीड़न की कहानी किसी से छुपी नहीं है लेकिन फूलन देवी ने अपने आत्म सम्मान के लिए बंदूक हाथ में लेकर अपने एवं अपने परिवार पर अत्याचार करने वालों को एक साथ पंक्ति में लगाकर भीषण हत्याकांड कर बदला लेने का सहसा किया जिस कारण उनका नाम चंबल की घाटी में प्रथम स्थान पर आ गया ! फिर उन्होंने सरकार के सामने समर्पण कर हथियार डाल दिए! श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी ने उनको संसद में भेजकर सम्मान दिलाने का कार्य किया ! लेकिन कुछ स्वर्ण जाति के लोगों को उनका सम्मान खटक रहा था और संसद के लोक मंदिर में उनकी हत्या कर दी गई !
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर ने एडवोकेट अनिल आजाद को जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी देते हुए मनोनयन पत्र सौंपकर सम्मानित किया!
जिला कार्यालय पर आज पूर्व अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख जी का जनम दिन केक काटकर उत्साह पूर्वक मनाया गया !
इस मौके पर इकबाल कुरेशी , राजेश यादव ,पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट, पदम सिंह जाटव, अय्यूब सिद्दीकी,सीमा तनेजा, यशी यादव, दिलजहा, मुनिसा परवीन ,अख्तर मलिक, अलीमुर्तजा, लाईक अहमद , चौधरी हम्माद मतीन, संजय गहलोत, मंजीत चौधरी ,सुल्तान खान, मोहसिन सलमानी आजाद अल्वी आदि मौजूद रहे !