हापुड़/ समाजसेविका अलका निम ने शिवरात्रि के उपलक्ष्य में सभी देशवासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कावड़ियों कि सुविधा के लिए कैंप लगाकर समाज सेवा कर धार्मिक कार्यों को आगे बढ़ाने कार्य किया।
बता दें कि अलका निम वो नाम है जो कि किसी से परिचय का मोहताज नहीं है अलका निम काफी समय से समाज सेवा के कार्य से जुड़कर सामाजिक हित करती आई हैं।
अलका निम भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर भी नमामि गंगे जैसी संस्थाओं से जुड़कर समाज की समस्याओं को दूर करने का कार्य करती रही हैं और वर्तमान में भी सामाजिक समस्याओं का निस्तारण करने और कराने में अहम भूमिका निभाती हैं। शिवरात्रि के मौके पर भी कावड़ियों की सुविधा के लिए कैंप लगाकर स्वास्थ्य भोजन पानी आराम जैसी सुविधाओं से लाभान्वित कर रहीं हैं। दूसरी तरफ सौरभ निम भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए पूरा योगदान देते हैं।
युवाओं में इनकी खास पहचान बनाई हुई है युवा समाज को आगे ले जाने के लिए सौरभ निम ने dynamic fitness hub के नाम से जिम भी चलाते हैं जिससे कि युवाओं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें।