भूख सिर्फ इंसानों को ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी अलग कदम उठाने पर मजबूर कर देती है। ओडिशा में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला। जहां एक विशाल जीव को भूख ने जंगल से बाहर आकर खाना तलाशने पर मजबूर कर दिया। दरअसल ओडिशा के सुंदरगढ़ में भूख से बेचैन एक हाथी खाने की तलाश में भटकता हुए सड़क पर आ गया। जहां उसने ट्रकों को रोककर उनकी तलाशी ली, ताकि उसे कुछ खाने के लिए मिल जाए।
झुंड से अलग होकर सड़क पर आया हाथी
सुंदरगढ़ जिले में कोईडा बनखंड क्षेत्र की सागरगढ़-मंडीजोड़ा रोड पर एक अकेला हाथी भोजन खोजता हुआ नजर आया। बताया गया कि वह भूख के चलते जंगल में अपने झुंड से अलग होकर भोजन की तलाश में निकल गया। जब वह जंगल से भटककर सड़क पर आया, तब उसी समय रोड से एल्युमीनियम लेकर जा रहे ट्रक वहां से गुजर रहे थे। हाथी अचानक से इन ट्रकों के सामने आ गया।
हाथी ने सूंड से ट्रक की तलाशी ली
हाथी को ट्रक के सामने देखकर ड्राइवरों से गाड़ियों को रोक दिया। जिसके बाद हाथी ने बिना घबराए अपने सूंड से ट्रक की तलाशी लेनी शुरू कर दी। हाथी इन ट्रकों से कुछ खाने की चीज तलाश रहा था, जिससे वह अपनी भूख मिटा सके। तलाशी के दौरान हाथी को एक ट्रक में एक बोरी नजर आई, जिससे उसने तुरंत ट्रक से नीचे गिरा दिया और सूंड से बैग को खोलने लगा। इस नजारे ने ट्रक ड्राइवरों के साथ ही राहगीरों को भी चौंका दिया।