अमृतसर में शुक्रवार देर रात सुल्तान विंड एरिया में एक होटल में रेड की गई। जहां से पुलिस ने पांच महिलाओं और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी पुलिस ने पिछले हफ्ते तीन होटलों पर कार्रवाई कर पांच लोगों को पकड़ा था।
थाना बी डिवीजन के एसएचओ बलजिंदर सिंह औलख ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस होटल में अनैतिक काम किए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने यहां रेड की तो मौके से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उसके साथ ही होटल के मालिक को भी साथ लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में लगातार कार्रवाई
उन्होंने बताया कि उनके इलाके में वो लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और जो भी लोग ऐसे अनैतिक काम कर रहे हैं उन्हें सख्त चेतावनी दी जाती है कि किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी इसीलिए ऐसे काम बंद कर दिए जाएं।
पहले तीन होटलों में की ती कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अमृतसर के चौक प्रयाग दास, घी मंडी चौक ओर अन्य स्थानों पर तीन होटलों में कार्रवाई की गई थी। जहां से 5 लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ अनैतिक गतिविधि के तहत कार्रवाई की गई। वहीं एक होटल पर रिकॉर्ड मेंटेन न करने के कारण कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।