राजस्थान में कल से फिर भारी बारिश की आंशका है। एक नए लो प्रेशर सिस्टम के कारण यह चेतावनी जारी की गई है। इसका असर कोटा-भरतपुर संभाग में रहेगा। वहीं, गुरुवार को अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा।
विभाग ने केवल कोटा, बारां और सवाई माधोपुर में तेज बरसात का अलर्ट दिया है। वहीं, बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में 2 इंच तक हुई।इधर बारिश से जुड़े हादसों में 3 दिन में 20 लोगों की मौत हुई है।
सेल्फी लेते हुए डूबा स्टूडेंट, बुजुर्ग नदी में बहा
बूंदी में झरने के बहाव में एक जेईई स्टूडेंट बह गया। छात्र की बॉडी करीब 8 घंटे बाद मिली। उसके दोस्तों ने बताया कि वो झरने के नीचे सेल्फी ले रहा था। वहीं, टोंक में एक बुजुर्ग नदी में डूब गया।
करौली में गंभीर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। जयपुर में कोचिंग बस ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों की जान पर बन आई। बस नेशनल हाईवे के नजदीक पानी से भरे गड्ढे में फंस गई।
बारिश से जुड़ी 2 तस्वीरें…
धौलपुर के मनिया में बारिश के बाद नेशनल हाईवे- 44 पर पानी भर गया।
जयपुर में गड्ढे में फंसी कोचिंग बस को बाहर निकालने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
18 को भारी बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- दक्षिण-पश्चिमी बिहार और उसके आसपास के क्षेत्र उत्तर-प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र (लो-प्रेशर सिस्टम) बना हुआ है।
जिसके अगले 24 से 48 घंटे के दौरान पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से 17 जुलाई की देर शाम और 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
इस सिस्टम के प्रभाव से जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बरसात होने की संभावना है।
राजस्थान में अब तक कितनी बारिश हुई…