बीकानेर में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग:रामपुरा बस्ती में दो गुट आपस में भिड़े, पिस्टल से फायर, पत्थरबाजी भी की


Loading

बीकानेर के रामपुरा बस्ती क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने घर के अंदर से बाहर खड़े लोगों पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। दूसरे पक्ष ने इसका वीडियो बनाया। घटना सोमवार की है। दोनों पक्षों की ओर से मुक्ता प्रसाद नगर थाने में परस्पर मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार रामपुरा बस्ती की 9 नंबर गली में रिंकू उर्फ योगेश कौशिक का मकान है। जिसके पास एक खाली भूखंड है। इस जमीन को लेकर योगेश और राकेश मीणा के बीच विवाद चल रहा है। सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। वायरल वीडियो में दिन दहाड़े एक पक्ष के लोग तलवारें लेकर कुछ लोगों के पीछे भागते भी नजर आ रहे हैं।

वहीं एक युवक पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है। दोनों पक्षों कीओर से काफी देर तक पथराव भी हुआ। एक-दूसरे पर भारी भरकम ईंटें फेंकी गई।

क्या आप भी चाहती है संजीवनी से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ाना और एक अच्छी आय प्राप्त करना
क्या आप भी चाहती है संजीवनी से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ाना और एक अच्छी आय प्राप्त करना

दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज

इस मामले में रिंकू उर्फ योगेश कौशिक ने राकेश मीणा, महबूब कायमखानी, सत्यपाल जाट, अभिषेक पंवार, आशीष गहलोत व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, वहीं झुंझुनूं निवासी राकेश मीणा ने रिंकू उर्फ योगेश कौशिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।

पिस्टल जब्त, एक गिरफ्तार

सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि पिस्टल से फायर करने के मामले में योगेश कौशिक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पिस्टल भी जब्त कर ली गई है। दोनों पक्षों में दोषियों को गिरफ्तार करने की कोशिश चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर