चांदी की मूर्ति, कीमती सिक्के और 40 हजार कैश, मुख्यमंत्री के ओएसडी के आवास पर चोरी, इलाके में हड़कंप


Loading

silver idol precious coins and 40 thousand cash theft at chief ministers osds residence panic in the area

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी के आवास पर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में चोरी का मामला सामने आया है। यह चोरी विश्रामपुर थाना क्षेत्र के 2ए कालोनी में की गई है। चोरों ने एक सुनें मकान को निशाना बनाया है, शुरुआती जानकारी के अनुसार यह मकान सीएम विष्णु देव साय के ओएसडी रवि मिश्रा का है। यहां उनके माता-पिता रहते हैं। दोनों दो दिन पहले अपने बेटे के पास रायपुर आए थे। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।

चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

घर से कौन-कौन सा सामान चोरी हुआ

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरों ने चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति और 11 चांदी के सिक्कों सहित 40 हजार रुपये नकद चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने बताया कि सूने मकान में चोरी की वारदात हुई है। जिसमें हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है और डाग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैकरा ने चोरी के वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने कहा- आए दिन हो रही चोरी

वहीं, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस इलाके में चोरों के हौसले बुलंद हैं। यहां आए दिन छोटी से बड़ी चोरी की वारदात सामने आती हैं। पुलिस की टीम के द्वारा कार्यवाही की जाती है लेकिन चोरी के वारदात कम नहीं हो रहें है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी

चोरी के वारदात की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों के माध्यम से मिली है। चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर