ट्रंप ने ईरान को दी सीधी धमकी, जानिए समझौते का आखिरी मौका बाकी या समाप्त


Loading

ट्रंप की इस धमकी से ये लग रहा है कि वो एक और मौका ईरान को देना चाहते हैं. मगर उनकी बातों से ये भी लग रहा है कि ईरान पर बहुत बड़े हमले की तैयारी हो चुकी है.
डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्ता में आए हैं, तब से कुछ भी बड़ा नहीं कर पाए हैं. चुनाव के समय किए अपने किसी वादे को अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं. वहीं उनके आने के बाद से अमेरिका की अर्थव्यवस्था से लेकर रणनीतिक संबंध तक दांव पर लग चुके हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध को चुटकी में समाप्त करने का दावा करने वाले ट्रंप इस मामले में भी मात खा गए. अब वो ईरान को लेकर सख्त दिख रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर ईरान की सीधी धमकी दे दी है.
ट्रंप ने ईरान पर क्या कहा
ट्रंप ने लिखा, “मैंने ईरान को सौदा करने के लिए कई मौके दिए. मैंने उन्हें सबसे सख्त शब्दों में कहा, “इसे तुरंत करो”, लेकिन चाहे उन्होंने कितनी भी कोशिश की हो, चाहे वे कितने भी करीब क्यों न पहुंचे हों, वे इसे पूरा नहीं कर पाए. मैंने उनसे कहा कि यह उनकी सोच, आकलन या बताई गई किसी भी चीज़ से कहीं ज़्यादा बुरा होगा. मैंने उन्हें बताया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में अब तक का सबसे बेहतरीन और सबसे घातक सैन्य उपकरण बनाता है, और इज़रायल के पास इसका बहुत ज़्यादा भंडार है, और आने वाले समय में और भी बहुत कुछ होगा – और वे इसका इस्तेमाल करना जानते हैं.”
ईरान पर कैसा हमला होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, “कुछ ईरानी कट्टरपंथियों ने बहादुरी से बात की, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि क्या होने वाला है. वे सभी अब मर चुके हैं, और यह और भी बदतर होगा! पहले से ही बहुत ज़्यादा मौतें और विनाश हो चुका है, लेकिन इस नरसंहार को समाप्त करने के लिए अभी भी समय है, अगले पहले से ही योजनाबद्ध हमले और भी ज़्यादा क्रूर होंगे. ईरान को सौदा करना चाहिए, इससे पहले कि कुछ भी न बचे, और जो कभी ईरानी साम्राज्य के रूप में जाना जाता था उसे बचाना चाहिए. अब और मौत नहीं, और विनाश नहीं, बस करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. भगवान आप सभी का भला करे!”
अमेरिका क्या खुद अटैक करेगा?
ट्रंप की इस धमकी से ये लग रहा है कि वो एक और मौका ईरान को देना चाहते हैं. मगर उनकी बातों से ये भी लग रहा है कि ईरान पर बहुत बड़े हमले की तैयारी हो चुकी है और अमेरिका इसमें डायरेक्ट न घुसकर इजरायल के जरिए कार्रवाई करेगा. इजरायल पहले से ही ईरान को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठा है और माना जा रहा है कि ट्रंप के कारण ही ईरान पर अब तक इजरायल हमला नहीं कर पाया है. मगर ट्रंप के ट्वीट से साफ पता लगता है कि वो अब इसे ज्यादा दिनों तक टालने के मूड में नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर