रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई प्राइवेट अस्पतालों पर अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।एसीएमओ हरिद्वार डॉ. अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में नियमों का पालन न करने पर 5 अस्पतालों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से कुछ अस्पतालों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के तहत यह छापेमारी की गई। जांच के दौरान कई अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद नहीं थे और कई जगह नियमों का उल्लंघन पाया गया।मैक्स हॉस्पिटल, हानिया हॉस्पिटल, दून मेडिकेयर समेत कई अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है।
वीओ – एसीएमओ ने बताया कि पहली बार नियम तोड़ने पर 50 हजार रुपये जुर्माना और चेतावनी दी जाती है। दोबारा गलती होने पर 2 लाख रुपये का जुर्माना और अस्पताल सील भी किया जा सकता है।स्वास्थ्य विभाग की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।