बठिंडा में आज यानी मंगलवार को एक निजी होटल में एक युवक का शव मिला। मृतक 100 फूटी रोड पर टैटू बनाने का काम करता था। घटना गोल डिग्गी मार्केट के पास टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली स्थित होटल की है। सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य संदीप गिल और राजेंद्र कुमार जग्गा मौके पर पहुंचे।
टीम ने होटल के कमरे में देखा कि युवक कुर्सी पर बैठा था। उसके पैर से तेजी से खून बह रहा था। थाना कोतवाली प्रभारी परविंदर सिंह ने बताया कि मृतक गांव भोचो की लहरा मोहब्बत कालोनी का रहने वाला था। युवक रात को होटल में ठहरा था। सुबह उसकी मौत की सूचना मिली।
परिवार वालों ने बताया कि युवक माड़ी संगत में रहता था। उन्होंने उसे बेदखल कर दिया था। पुलिस ने परिवार का बयान दर्ज कर लिया है। सहारा टीम ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा।