नोएडा में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद में एक पांच मंजिला इमारत के चौथे फ्लोर पर स्थित फ्लैट में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बंद फ्लैट में बैटरी फटने से आग लगी।
इसके अलावा, नोएडा सेक्टर-10 स्थित एमपीवी टावर के ऊपरी तल पर स्थित एक निजी कार्यालय में भी आग लग गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना के साथ कुछ लोगों के फंसे होने की खबर भी मिली थी, लेकिन जांच में यह भ्रामक निकली। आग के कारणों की जांच की जा रही है और राहत की बात यह है कि इन घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि या चोट की सूचना नहीं है।