उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में एक आठ साल की एक बच्ची की नाले में गिरने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र का हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।
नाले में गिरने से मासूम की मौत
पुलिस ने बताया कि सोमवार को तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुर मोहल्ले में लाला टोली निवासी अनीस की बेटी आफरीन मदरसे में पढ़ने के बाद घर लौट रही थी, तभी भारी बारिश के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह खुले नाले में गिर गई। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर रोष
इस हादसे से स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि नाले के निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने इस घटना को ‘बेहद दुखद’ बताते हुए कहा कि निगम इस घटना से बेहद आहत है और दुख की इस घड़ी में वह शोकाकुल परिवार के साथ है।