उत्तराखंड का मौसम 8 अगस्‍त 2025: केदारनाथ समेत तीन धामों की यात्रा रुकी, 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


Loading

uttarakhand-rain

उत्तराखंड के 9 जिलों में शुक्रवार को कहीं-कहीं तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तरकाशी, देहरादून सहित 9 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। तेज दौर की बारिश होने से पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से गुरुवार को कुछ राहत मिली। मौसम साफ होते ही उमसभरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिली रही। हालांकि कहीं कहीं तीव्र बौछारें भी पड़ी।

मौसम खुलने से उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू कार्य तेजी से किया गया। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। देहरादून में भी मौसम साफ रहा और धूप निकलने की वजह से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतर इलाकों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है।


तीन धामों की यात्रा पर पड़ा असर

खराब मौसम और रास्ते बाधित होने के साथ आपदा के चलते तीन धामों की यात्रा रुक गई है। केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम की यात्रा फिलहाल रोकी गई है जबकि यमुनोत्री धाम के लिए केवल छोटे वाहनों को ही भेजा जा रहा है।बदरीनाथ हाईवे का 30 मीटर हिस्‍सा बह गया

प्रशासन लगातार तीर्थ यात्रियों से अपील कर रहा है कि फिलहाल धामों की यात्रा करने से बचें। केदारनाथ में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सात और आठ अगस्त को यात्रा रोकी गई थी। जबकि पीपलकोटी से आगे बदरीनाथ हाईवे का 30 मीटर हिस्सा बह जाने से बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा भी रोक दी गई।


बड़े वाहनों की आवाजाही रोकी गई

गंगोत्री धाम की यात्रा भी धराली आपदा के कारण बाधित है और फिलहाल यात्रा शुरू होने के संभावनाएं कभी दिखाई दे रही है। यमुनोत्री हाइवे पर भूधंसाव के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। केवल छोटे वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अन्य जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। फिलहाल अगले 2 दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर