पंजाब के शिक्षामंत्री नंगे पैर गोल्डन टेंपल पहुंचे:अकाल तख्त के सामने पेश होंगे; शहीदी समारोह में पंजाबी सिंगर बुलाकर नाच-गाना कराया


Loading

गोल्डन टेंपल में नंगे पैर पहुंचे शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस। - Dainik Bhaskar

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस आज अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में सिखों की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होंगे। इसके लिए वह सुबह-सुबह नंगे पैर पूर्ण सिखी स्वरूप में गोल्डन टेंपल पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में उनकी पेश होगी।

24 जुलाई को पंजाब भाषा विभाग की तरफ से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर बीर सिंह ने परफॉर्मेंस दी थी। कार्यक्रम में हुए नाच-गाने को लेकर श्री अकाल तख्त ने नाराजगी जाहिर की।

1 अगस्त को मंत्री हरजोत सिंह बैंस और भाषा विभाग के डायरेक्टर जसवंत सिंह जफर को पांच सिंह साहिबानों के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया। उस दिन बैठक स्थगित हो गई थी। दोनों को 6 अगस्त को पेश होने को कहा गया। इस बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज करेंगे।

हालांकि, जफर विदेश में होने के कारण पेश नहीं होंगे। उन्होंने श्री अकाल तख्त को कहा है कि पारिवारिक समारोह के चलते वह बाद में व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे। उनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया है।

श्रीनगर में हुए कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देते पंजाबी सिंगर बीर सिंह।

विवाद होते ही बीर सिंह ने पेश होकर माफी मांगी श्रीनगर में हुए प्रोग्राम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कार्यक्रम के अगले ही दिन 25 जुलाई को बीर सिंह श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश हुए और सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली। साथ ही कहा कि अपने पूरे संगीत करियर में मैंने हमेशा साफ-सुथरे और सम्मानजनक गीत ही गाए हैं। जो भी सेवा दी जाएगी मैं उसे नम्रतापूर्वक स्वीकार करूंगा।

बीर सिंह ने कहा कि मैं सीधा ऑस्ट्रेलिया से श्रीनगर पहुंचा था। वहां मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया था, जिससे मुझे कार्यक्रम की प्रकृति की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। जब मंच पर मुझे एहसास हुआ कि यह कार्यक्रम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को समर्पित है, तो मैंने तुरंत अपनी गलती स्वीकार की, संगत से माफी मांगी, जूते उतारे और ‘श्लोक महला 9’ का पाठ किया।

उन्होंने आगे कहा कि सबसे बड़ी गलती मेरी प्रबंधन टीम की थी, जिसने मुझे इस धार्मिक कार्यक्रम की गंभीरता नहीं बताई। मैंने वह टीम हटा दी है और भविष्य में पूरी मर्यादा और जानकारी के साथ ही किसी आयोजन में भाग लेंगे।

हरजोत बैंस ने लिखा- प्रभु आप क्षमा करने वाले सिंगर बीर सिंह के माफी मांगे जाने और समन होने के बाद 27 जुलाई को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट की। उन्होंने गुरबाणी की एक पंक्ति साझा करते हुए माफी मांगी थी। बैंस ने लिखा- “हम तो हमेशा अपराध और भूल करने वाले हैं, लेकिन आप (हे प्रभु) हमेशा क्षमा करने वाले हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर