एक पेड़ मां के नाम अभियान को बढ़ावा देते हुए यमुना घाटों पर बीजेपी नेताओं ने लगाए पौधे


Loading

delhi plantation drive bjp

नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी ने रविवार को 14 संगठनात्मक जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए पौधरोपण कार्यक्रम चलाया। अभियान का नेतृत्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया। इस मौके पर चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल, आदर्श नगर से विधायक राजकुमार भाटिया सहित बीजेपी के जिला पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्टी ने दिल्ली में 30 हजार से अधिक सीड बॉल बीज को पौधे के रूप में विकसित करने का टारगेट रखा हैं। आपको बता दें 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ‘एक पेड़ सेना के नाम’ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान लंबे समय से चल रहा है और रविवार को जो भी पौधे लगाए गए, उन्हें यमुना को समर्पित किया गया। अभियान के तहत प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा ने मयूर विहार के जिलाध्यक्ष विजेंद्र धामा के साथ आईटीओ छठ घाट, कालिंदी कुंज, मदनपुर खादर और सराय काले खां स्थित यमुना किनारे पौधे लगाए।

इन इलाकों में भी हुआ पौधरोपण

चांदनी चौक सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने वासुदेव घाट और सिविल लाइंस के यमुना बाजार घाट के पास पौधे लगाए। विधायक राजकुमार भाटिया ने सबापुर वॉर्ड के पास यमुना किनारे पौधरोपण किया। वहीं, विधायक अनिल गोयल ने लोहा वाला पुल, गीता कॉलोनी के यमुना घाट किनारे पौधे लगाए। वेस्ट दिल्ली से बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने भी इस अभियान में भाग लेते हुए पौधरोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर