नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल के शांति पुरस्कार के लिए नामित किया


Loading

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल का शांति पुरस्कार देने के लिए नामित किया है.

वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बैठक में इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति को नोबेल के शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है.

बैठक में पुरस्कार समिति को भेज गए पत्र को ट्रंप को सौंपते हुए नेतन्याहू ने कहा, “हम जब बात कर रहे हैं, तो वह एक देश में, एक के बाद एक क्षेत्र में शांति स्थापित कर रहे हैं”.

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू का स्वागत करते हुए कहा कि उनका मानना है कि ग़ज़ा में युद्ध समाप्त करने के लिए “बहुत अच्छी बातचीत चल रही है.”

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमास 21 महीने से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया, “वह मिलना चाहते हैं और वह युद्ध विराम चाहते हैं.”

यह बैठक कतर में इसराइल और हमास के बीच चल रही अप्रत्यक्ष संघर्ष विराम की बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद हुई है. हालांकि इस सप्ताह भी इस बातचीत जारी रहने की उम्मीद है.

ट्रंप से सोमवार को एक पत्रकार ने पूछा कि ग़ज़ा में शांति समझौते में क्या बाधा आ रही है, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई रुकावट है, सभी चीजें बहुत अच्छी तरह से चल रही हैं”.

वहीं नेतन्याहू ने कहा कि वह अमेरिका के साथ मिलकर ऐसे देशों की तलाश कर रहे हैं जो “फलस्तीनियों को बेहतर भविष्य प्रदान करेंगे.”

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) ने बताया कि सोमवार सुबह टेक्सस में सीमा गश्ती केंद्र पर गोलीबारी करने वाले एक शख्स की जवाबी कार्रवाई में मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि हमलावर के पास एक राइफल और अन्य हथियार थे. इस हमले में दो अधिकारी और एक अन्य कर्मचारी घायल हुए.

अधिकारियों ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. गोलीबारी की यह घटना अमेरिका-मैक्सिको सीमा के पास टेक्सास के मैकलेन में हुई.

मैकलेन पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 27 वर्षीय रयान लुईस मोस्केडा के रूप में की. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और वह मिशिगन का निवासी था.

ट्रंप ने कहा अब एक अगस्त से लागू होंगे टैरिफ़, बांग्लादेश समेत कुछ देशों के लिए नई दरों की घोषणा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौ जुलाई से लागू होने वाले टैरिफ़ को अब एक अगस्त से लागू करने की घोषणा की है.

इसके अलावा ट्रंप बांग्लादेश समेत 14 देशों पर टैरिफ़ की नई दरें लगाने का निर्णय लिया है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इन देशों के नेताओं को भेजे गए पत्र को साझा करते हुए टैरिफ़ के नए दर की जानकारी दी है.

इसके साथ ही ट्रंप ने लिखा, “आपके के साथ हमारे संबंधों के आधार पर इसे संशोधित किया जा सकता है”.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने म्यांमार पर 40 फ़ीसदी, थाईलैंड पर 36 फ़ीसदी, बांग्लादेश पर 35 फ़ीसदी, इंडोनेशिया पर 32 फ़ीसदी और दक्षिण अफ्रीका पर 30 फ़ीसदी सहित 14 देशों पर टैरिफ़ लगाने की बात दोहराई है.

इससे पहले ट्रंप ने 9 जुलाई से टैरिफ़ लागू करने की घोषणा की थी.

किन देशों पर कितना टैरिफ?

म्यांमार और लाओस: 40 फ़ीसदी

थाईलैंड: 36 फ़ीसदी

बांग्लादेश और सर्बिया: 35 फ़ीसदी

इंडोनेशिया: 32 फ़ीसदी

बोस्निया-हर्जेगोविना, दक्षिण अफ्रीका: 30 फ़ीसदी

ट्यूनीशिया, मलेशिया, कज़ाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जापान: 25 फ़ीसदी

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर