पंजाब पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को हिरासत में ले लिया है। उनके साथ कई अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है।
पंजाब के मोहाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। मोहाली के गुरुद्वारे अंब साहिब के बाहर पुलिस भारी संख्या में तैनात है। यहां पुलिस अकाली दल के वर्करों को पुलिस हिरासत में ले रही है। वहीं, नशा तस्करी से जुड़ी और आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली की अदालत में पेश किया जाएगा। उनका 7 दिन का पुलिस रिमांड आज खत्म हो रहा है।
सुखबीर सिंह बादल का वायरल पोस्ट
इससे पहले अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोके जाने को लेकर X पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि पंजाब में सीएम भगवंत मान ने अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है। AAP सरकार ने झूठे आरोपों के साथ झूठे मामलों में सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया को फंसाया है। अब अकाली दल के कार्यकर्ता मजीठिया के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए मोहाली जा रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा अकाली कार्यकर्ताओं को उनके घरों में ही नजरबंद किया जा रहा है। इसके साथ ही सड़कों पर उन्हें रोका जा रहा है, लेकिन हम सरकार को करारा सबक सिखाएंगे। शिरोमणि अकाली दल जिंदाबाद!
पंजाब विजिलेंस की बिक्रम मजीठिया के ठिकानों पर छापेमारी, अकाली नेता की निशानदेही पर कार्रवाई
क्या है मामला?
इससे पहले विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को मजीठिया को उनके अमृतसर स्थित मजीठा घर और दफ्तर ले जाकर पूछताछ की थी।



स मामले में विजिलेंस ने पंजाब के अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में भी एक साथ रेड की कार्रवाई की है। इसी बीच मजीठिया ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। साथ ही रिमांड ऑर्डर रद्द करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट इस याचिका पर 3 जुलाई को सुनवाई करेगा।
पंजाब विजिलेंस की बिक्रम मजीठिया के ठिकानों पर छापेमारी, अकाली नेता की निशानदेही पर कार्रवाई
क्या है मामला?
इससे पहले विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को मजीठिया को उनके अमृतसर स्थित मजीठा घर और दफ्तर ले जाकर पूछताछ की थी। इस मामले में विजिलेंस ने पंजाब के अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में भी एक साथ रेड की कार्रवाई की है। इसी बीच मजीठिया ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। साथ ही रिमांड ऑर्डर रद्द करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट इस याचिका पर 3 जुलाई को सुनवाई करेगा।