लेखराज कौशल
हापुड़। शहर के मोहल्ला नवींकरीम में सभासद कासिम कुरेशी के जी तोड़ मेहनत का करने के बाद नवीकरीम वार्ड नंबर 10 में गली की सड़क बिल्कुल जर्जर हालत में थी काफी कोशिश करने के बाद जब कोई कर्मचारी आगे नहीं आया तो सभासद कासिम कुरेशी की पहल काम आई।
उन्होंने स्वयं सामने खड़े होकर कर्मचारियों से ना सिर्फ काम कराया बल्कि काम खत्म होने तक सामने डटकर खड़े रहे सड़क का कार्य पूरा कराकर ही दम लिया।
कासिम कुरेशी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मोहल्ले की हर समस्या मेरी समस्या है। आगे कहा कि मौहल्ले का अगर कोई काम हो जो मेरे जरिए हो सकता हो तो 24 घंटे मेरा घर मेरी जनता के लिए खुला हुआ है में हर समय जनता की सेवा करने के लिए तैयार हूं।इधर नवीं करीम मोहल्ले बालों का कहना है कि हमारे सभासद कासिम कुरेशी हर समय हमारे सुख दुख में साथ रहते हैं।
अगर किसी को कोई समस्या हो तो बह अपने सभी कामों को छोड़कर तुरंत मोहल्ले वासियों के काम को महत्व देते हैं।