लेखराज कौशल
हापुड़। जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह के नेतृत्व में इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, गढ़ रोड, हापुड़ में शुक्रवार को लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव को समाप्त कर समानता को बढ़ावा देना और महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनके अधिकारों के प्रति सजग करना था।
इस अवसर पर विशेषज्ञों ने लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित रूढ़िवादिता और पितृसत्ता जैसी सामाजिक चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं और पुरुषों के बीच अवसरों की समानता सुनिश्चित किए बिना समाज का संतुलित विकास संभव नहीं है।
महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे:- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर मैनेजर सोनिया और काउंसिलर रविता चौहान ने प्रतिभाग कर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया।
विद्यालय के निदेशक, शिक्षक-शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम बताते हुए इसे निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।