लेखराज कौशल
हापुड़ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन (UPAA) की 34वीं आम सभा (जनरल बॉडी मीटिंग) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेशभर के आर्किटेक्ट्स और विशेषज्ञ एक साथ आए और विचार-विमर्श, नेटवर्किंग एवं ज्ञान-साझा करने का मंच प्राप्त किया।
यह आयोजन हापुड़ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के नेतृत्व में संपन्न हुआ। संघ की गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं को साझा किया।
बैठक में आर्किटेक्चर से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों, संघ की भविष्य की रणनीतियों तथा उत्तर प्रदेश में सतत एवं नवाचारी शहरी विकास में आर्किटेक्ट्स की भूमिका पर गहन चर्चा की गई।
34वीं आम सभा में संघ की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया और यह संकल्प दोहराया गया कि आर्किटेक्ट्स के बीच एकता, पेशेवर उत्कृष्टता और आपसी सहयोग को लगातार बढ़ावा दिया जाएगा।
हापुड़ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और यूपीएए के विज़न व उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
जिसमें अध्यक्ष: आर्किटेक्ट कुमार अभिषेक
महासचिव: आर्किटेक्ट जतिन गोयल
कोषाध्यक्ष: आर्किटेक्ट अली रज़ा
संयुक्त सचिव: मोहम्मद आसिफ
ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में यूपीएए की कार्यकारिणी भी उपस्थित रही, जिसमें
अध्यक्ष: आर्किटेक्ट अंकित अग्रवाल
महासचिव: आर्किटेक्ट अक्षत गर्ग
ने संघ की गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं
को साझा किया।