राजस्थान के कई इलाकों में बारिश जारी है। कई नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज (23 जून) को जयपुर समेत 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सीकर, झुंझुनूं में सोमवार को सुबह 6 बजे से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं, जयपुर में सुबह आधा घंटा तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार 2 दिन राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में 1 जून से अब तक सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सिरोही, राजसमंद, कोटा, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में एक से लेकर 3 इंच तक बरसात हुई। सिरोही के माउंट आबू में रविवार को 7 इंच बारिश दर्ज की गई, इससे यहां कई नदियां उफान मारकर बहने लगी और यहां कई छोटे-बड़े गांवों और कस्बों का संपर्क दूसरे स्थानों से कट गया।
तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई बांधों में पानी बढ़ा है। बूंदी के गुढ़ा डेम, जयपुर के छापरवाड़ा, भीलवाड़ा के मेजा डेम, दौसा के मोरेल डेम समेत अन्य छोटे बांधों का गेज बढ़ गया।
पाली, नागौर, जोधपुर, जालोर, चूरू, टोंक, सिरोही, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, बांसवाड़ा, अलवर और अजमेर ऐसे जिले हैं, जिनमें जून माह की औसत बारिश से भी ज्यादा बरसात हो चुकी है।

जैसलमेर में सबसे कम बारिश
जिलेवार रिपोर्ट देखें तो सबसे कम बारिश जैसलमेर जिले में हुई। यहां 1 से 22 जून तक 1.3MM ही बारिश हुई है, जबकि जून के पूरे महीने में यहां औसत बारिश 24.6MM होती है।

बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर में तेज गर्मी
बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान रविवार को श्रीगंगानगर में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 42.2, बीकानेर में 41.2, चूरू में 40.6 और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।