ग्राम असौडा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय हाजी नबाब अली के पुत्र प्रधान वहाब चौधरीव ग्राम वासियों ने राहत सामग्री पंजाब भेजी।


Loading

लेखराज कौशल

हापुड़। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं, लगातार हो रही बारिश से और बाढ़ नदियों के जलस्तर बढ़ने से हजारों लोग घर से बेघर हो गए।

जिसमें बहुत गांव शहर कस्बे डूब गए।खेतों के डूब जाने से फसलें तबाह हो गई जिससे पंजाब में लोग खाने पीने बीमारी जैसी समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं ।

ऐसे समय में ग्राम असौडा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय हाजी नबाब अली के पुत्र वर्तमान प्रधान वहाब चौधरी व समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर तकरीबन 18000 हजार रुपए और खाने पीने में सभी तरह की राशन सामग्री एकत्रित कर तीन गाड़ियों द्वारा पंजाब को भेजा है।

वहाब चौधरी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं कभी भी आ सकती हैं ऐसे समय में जरूरतमंदों की मदद करना हर इंसान का फ़र्ज़ है। कहा कि हम सारा तो नहीं मगर कुछ हद तक दुख दूर कर सकते हैं।वहाब चौधरी ने आगे कहा कि पंजाब के हालत बेहद नाजुक हैं।

हजारों लोग घर से बेघर हो चुके हैं बच्चों को खाने पीने पहनने दवाइयों आदि की बहुत ज्यादा जरूरत है।

ऐसे समय में हर इंसान को जरूरतमंदों की मदद कर अपना इंसान होने का फ़र्ज़ अदा करना चाहिए।

वहाब चौधरी का यह कदम न पीड़ितों को मदद देने बाला है बल्कि भाईचारे की एक जिंदा मिसाल बनेगा। ऐसे समय में मिलकर साथ खड़े रहना चाहिए।

इस अवसर पर वहाब चौधरी, राशिद,फारूक,हाजी शादाब, हाजीअनीस, हाजी फरमान शाहिद अली एडवोकेट, पूर्व प्रधान हाजी अब्दुल जबबार, नदीम, मतलूब, बौद्धप्रकाश जी व उनकी टीम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर