पुरुषों और मह‍िलाओं में बढ़ते गंजेपन के कारण द‍िल्‍ली-एनसीआर में करोड़ों की हुई हेयर पैच इंडस्‍ट्री

Hair Wigs for Human : गंजेपन से हर कोई परेशान है, हेयर पैच से दूर करें अपनी समस्‍या.


Loading

Hair wigs business in delhi and ncr : प‍िछले कुछ सालों में लोगों में गंजेपन की समस्‍या तेजी से बढ़ी है और इसी के साथ बढ़ा है नकली हेयर का करोबार. जी हां, द‍िल्‍ली व एनसीआर में तेजी से हेयर पैच और हेयर एक्‍सटेंशन का ब‍िजनेस फैला है. चल‍िए जानते हैं इसके पीछे क्‍या खास वजह है

जब जब उड़े जुल्फें, कुंवार‍ियों का मन मचले…

ये रेशमी जुल्फे ये शरबती आँखेइन्हे देखकर जी रहे हैं सभी…

ये बिखरी ज़ुल्फ़ें ये घुलता कजरा ये महकी चुनरी ये मन की मदिरा …

Is it safe to wear human hair wigs : बॉलीवुड में ना जाने क‍ितनी फ‍िल्‍में बालों पर बनी हैं, जो काले, लंबे और घने बालों की खूबसूरती बयां करती है. यही नहीं, तमाम शायरों ने अपने-अपने अंदाज में बालों पर शायरी की है. दरअसल, बालों को खूबसूरती का एक बड़ा पैमाना माना गया है. यही वजह है क‍ि क‍िसी की खूबसूरती का ज‍िक्र होता है, तो उसमें बालों का ज‍िक्र अवश्‍य होता है.
वक्‍त के साथ बालों की सुंदरता को मह‍िलाओं के साथ जोड़ा गया, पर पुरुषों की सुंदरता में भी बाल बेहद खास रोल न‍िभाते हैं. पर क्‍या आपने सोचा है क‍ि आपके बाल झड़ने लगे तो क्‍या होगा ?
प‍िछले कुछ सालों में बढ़ती उम्र, प्रदूषण, च‍िंता, बीमारी, शरीर में व‍िटाम‍िन की कमी और हार्मोंस के ड‍िस्‍बैलेंस और जेनेट‍िक समस्‍याओं के कारण लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं और ज‍िसने गंजापन की समस्‍या को बढ़ाया है.
बढ़ते गंजेपन को दूर करने के ल‍िए जहां लोग पहले टोपी या कपड़े से कवर करते थे. वहीं अब हेयर पैच, हेयर एक्‍सटेंशन जैसे तरीकों को तेजी से अपनाया जा रहा है.

पुरुषों और मह‍िलाओं में बढ़ते गंजेपन के कारण द‍िल्‍ली-एनसीआर में करोड़ों की हुई हेयर पैच इंडस्‍ट्री

Hair wigs business in delhi and ncr : प‍िछले कुछ सालों में लोगों में गंजेपन की समस्‍या तेजी से बढ़ी है और इसी के साथ बढ़ा है नकली हेयर का करोबार. जी हां, द‍िल्‍ली व एनसीआर में तेजी से हेयर पैच और हेयर एक्‍सटेंशन का ब‍िजनेस फैला है. चल‍िए जानते हैं इसके पीछे क्‍या खास वजह है.

पुरुषों और मह‍िलाओं में बढ़ते गंजेपन के कारण द‍िल्‍ली-एनसीआर में करोड़ों की हुई हेयर पैच इंडस्‍ट्री
Hair Wigs for Human : गंजेपन से हर कोई परेशान है, हेयर पैच से दूर करें अपनी समस्‍या.

जब जब उड़े जुल्फें, कुंवार‍ियों का मन मचले…

ये रेशमी जुल्फे ये शरबती आँखेइन्हे देखकर जी रहे हैं सभी…

ये बिखरी ज़ुल्फ़ें ये घुलता कजरा ये महकी चुनरी ये मन की मदिरा …

Is it safe to wear human hair wigs : बॉलीवुड में ना जाने क‍ितनी फ‍िल्‍में बालों पर बनी हैं, जो काले, लंबे और घने बालों की खूबसूरती बयां करती है. यही नहीं, तमाम शायरों ने अपने-अपने अंदाज में बालों पर शायरी की है. दरअसल, बालों को खूबसूरती का एक बड़ा पैमाना माना गया है. यही वजह है क‍ि क‍िसी की खूबसूरती का ज‍िक्र होता है, तो उसमें बालों का ज‍िक्र अवश्‍य होता है.
वक्‍त के साथ बालों की सुंदरता को मह‍िलाओं के साथ जोड़ा गया, पर पुरुषों की सुंदरता में भी बाल बेहद खास रोल न‍िभाते हैं. पर क्‍या आपने सोचा है क‍ि आपके बाल झड़ने लगे तो क्‍या होगा ?
प‍िछले कुछ सालों में बढ़ती उम्र, प्रदूषण, च‍िंता, बीमारी, शरीर में व‍िटाम‍िन की कमी और हार्मोंस के ड‍िस्‍बैलेंस और जेनेट‍िक समस्‍याओं के कारण लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं और ज‍िसने गंजापन की समस्‍या को बढ़ाया है.
बढ़ते गंजेपन को दूर करने के ल‍िए जहां लोग पहले टोपी या कपड़े से कवर करते थे. वहीं अब हेयर पैच, हेयर एक्‍सटेंशन जैसे तरीकों को तेजी से अपनाया जा रहा है.

मेट्रो स‍िटीज में पुरुषों में गंजेपन की समस्‍या तेजी से बढ़ी है. अपोलो हॉस्‍प‍िटल के डॉक्‍टर डीएम महाजन कहते हैं तनाव भरी ज‍िंदगी, बीमारी और कई कारणों से गंजेपन की समस्‍या बढ़ी है और इसी के साथ बढ़ी है मांग इनके सॉल्‍युशन पर. ज‍िसने हेयर ट्रांसप्‍लांट, हेयर पैच और हेयर एक्‍सटेंशन और हेयर व‍िग जैसे तरीके सॉल्‍युशन के तौर पर लोगों को द‍िए हैं. ताकि वह अपने गंजेपन की समस्‍या से न‍िजात पा सके.

द‍िल्‍ली-एनसीआर में करोड़ों का कारोबार 

द‍िल्‍ली एनसीआर में बढ़ती गंजेपन की समस्‍या ने इस ब‍िजनेस को करोड़ों का बना द‍िया है. जी हां चौंक‍िए मत लोग हेयर ट्रांसप्‍लांट करवाते समय थोड़ा झ‍िझकते हैं, क्‍योंक‍ि ये एक सर्जरी प्रोसेस है. इसी कारण लोग ऐसा तरीका खोजते हैं, जो उनके गंजेपन को छ‍िपा दे और यह दर्दभरा भी ना हो. इसी ड‍िमांड ने हेयर व‍िग या हेयर पैच के कारोबार को तेजी से बढ़ाया है. अनस शेख हेयर सॉल्‍युशन के नाम से हेचर पैच की कंपनी चला रहे अनस बताते हैं क‍ि वह इस ब‍िजनेस में प‍िछले 9 साल से हैं और इतने सालों में उनके हेयर पैच की ड‍िमांड द‍िल्‍ली और एनीआर में ही नहीं, बल्‍क‍ि पूरे भारत में बढ़ी है. आज आलम ये है क‍ि द‍िल्‍ली व एनसीआर में 65 पर्सेंट घरों में हेयर पैच इस्‍तेमाल क‍िए जा रहे हैं. अनस आगे कहते हैं क‍ि हर घर में दो लोग ऐसे म‍िल जाएंगे जो गंजेपन की समस्‍या से परेशान हैं और ऐसे में उनके ल‍िए ईजी सॉल्‍युशन हेयर पैच ही है. इसी कारण हमारे प्रॉडक्‍ट की ड‍िमांड तेजी से बढ़ रही है.

हमारे कटे हुए बाल कहां जाते हैं ?

क्‍या कभी आपने सोचा है क‍ि आप सैलून या मुंडन करवाते हैं तो वहां से आपके बाल कहां जाते हैं ? जी हां, आप सही सोच रहे हैं आपके ये सारे बाल इकट्ठा होकर हेयर पैच फैक्‍ट्री पहुंचते हैं, जहां पर कई लंबे केम‍िकल प्रोसेस के बाद इनमें से अच्‍छे बाल न‍िकाल ल‍िए जाते हैं और फ‍िर शुरू होती है प्रक्रिया हेयर पैच बनने की.

क्या आप भी चाहती है संजीवनी से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ाना और एक अच्छी आय प्राप्त करना
क्या आप भी चाहती है संजीवनी से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ाना और एक अच्छी आय प्राप्त करना

बाल खरीदते हैं क‍िलो में, हेयर पैच ब‍िकता है हजार से लाखों में 

हेयर पैच के ल‍िए जो बाल इस्‍तेमाल होते हैं उन्‍हें 9 से 10 हजार रुपये के क‍िलो से लेकर 58 हजार रुपये क‍िलो तक खरीदा जाता है. फ‍िर वह पूरा द‍िन प्रोसेस से गुजरते हैं, ज‍िसमें हेयर क्‍लीन‍िंग ज‍िसे हैकल‍िंग प्रोसेस कहते हैं, फ‍िर बाल के रंग, बनावट और लंबाई के आधार पर बालों को बांटा जाता है. फ‍िर आख‍िर में बालों को एक या दो थ्रेड से स‍िल देते हैं.
अच्‍छे हेयर पैच जो फैक्‍ट्री में बनकर तैयार होते हैं उनकी कीमत 6 से 10 हजार रुपये होती है, जो बाजार में पहुंच कर 25 से हजार से 35 हजार तक ब‍िकते हैं. स‍िर के अलग-अलग एर‍िया के ल‍िए ड‍िफरेंट पैच होते हैं, जैसे फ्रंट पैच और फुल बाल्‍ड के ल‍िए पैच वर्क. वैसे हेयर पैच वर्क की कीमत उसमें इस्‍तेमाल क‍िए गए फैब्र‍िक पर निर्भर करती है, ज‍िस पर बाल लगाएं जाते हैं.

एक हेयर पैच क‍ितने द‍िन में होता है तैयार  

अगर आप सोच रहे हैं क‍ि हेयर पैच मशीनों से तैयार होते हैं तो ऐसा ब‍िल्‍कुल नहीं है. दरअसल, हेयर पैच हैंड मेड होते हैं, ज‍िन्‍हें कारीगर तैयार करते हैं. एक हेयर पैच को बनाने में करीब 8 से 10 द‍िन लगते हैं और एक ही कारीगर उसको बनाता है, ताक‍ि हेयर पैच की क्‍वॉल‍िटी पर इफेक्‍ट ना पड़े.

विग इंडस्ट्री में कितना पैसा है?

व‍िश्‍व स्‍तर पर हेयर विग और एक्सटेंशन का मार्केट का आकार 2022 में 6.46 बिलियन अमरीकी डॉलर था और 2030 तक 12.27 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2023 से 2030 तक 8.4% की सीएजीआर से बढ़ रहा है. ग्‍लोबल स्‍तर पर इसकी मांग में ज‍ितनी तेजी से ड‍िमांड बढ़ रही है, उसे देखते हुए भारत में हेयर पैच का कारोबार तेजी फैल रहा है. भारत के बने हेयर पैच अब व‍िदेशो जैसे अमेर‍िका और अफ्रीका जैसे देशों में सप्‍लाई क‍िए जा रहे हैं.

हेयर पैच लगाना सेहत के ल‍िए घातक?

अपोलो हॉस्‍प‍िटल के डर्मेटोलॉजिस्‍ट डीएम महाजन कहते हैं क‍ि हेयर पैच हमेश अच्‍छी क्‍वॉल‍िटी का होना चाह‍िए. आप जो हेयर पैच लगवा रहे हैं वह जालीदार फैब्रिक का बना होना चाह‍िए, ताक‍ि स्‍कैल्‍प को हवा म‍िलती रहे. ऐसा हेयर पैच लगवाएं जो आपकी आपकी स्‍क‍िन पर फ‍िट हो जाए. अगर हेयर पैच पहनकर नहा रहे हैं तो कोल्‍ड हेयर डायर से बाल एकदम ड्राई कर लें. इससे हेयर पैच के अंदर नमी नहीं जाएगी और इंफेक्‍शन नहीं होगा. इसके अलावा हेयर पैच की सर्व‍िस हर 25 द‍िन में जरूर ले लेनी चाह‍िए.

हेयर पैच लगवाया है तो ऐसे करें केयर

  • हेयर पैच में तेल नहीं लगा सकते हैं.
  • आप इन्‍हें सीरम और कंडीशनर से वॉश कर सकते हैं.
  • हेयर पैच पहनकर नहाते हैं तो इनमें नमी जा सकती है, तो स‍िर को कवर करके नहाएं.
  • अगर हेयर पैच पहनकर नहा रहे हैं तो कोल्‍ड हेयर ड्रायर से सुखा लें.
  • हर 25 द‍िन में हेयर पैच की सर्विस करवाएं.
  • अगर क‍िसी तरह की हेड में एलर्जी है तो डॉक्‍टर से परामर्श के बाद ही हेयर पैच लगवाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर